मथुरा, मई 5 -- विश्व हिन्दू परिषद, भाजपा वृंदावन मंडल, व्यापार मण्डल, तीर्थ पुरोहित पंडा सभा एवं विभिन्न संगठनों द्वारा रविवार को वृंदावन बंद को सफल बनाने के लिए आम जनमानस में जागरूकता लाने के लिए बाइक रैली निकालते हुए अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें आदि बंद रखने की अपील की गई। भाजपा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र वार्ष्णेय रोनू, विनीत शर्मा, नगर निगम के उप सभापति मुकेश सारस्वत, आनंद बल्लभ गोस्वामी, योगेश द्विवेदी, श्याम सुंदर गौतम, मुकुंद मोहन शर्मा, पवन ठाकुर, सुभाष पहलवान, नीरज गौतम, वैभव अग्रवाल, प्राण बल्लभ दुबे, सतीश बघेल, अवधेश गौतम, घनश्याम जादौन आदि उपस्थित थे। वहीं पहलगाम हमले के विरोध में पांच मई को वृंदावन बंद के आह्वान का धर्म रक्षा संघ ने भी समर्थन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने सभी व्यापारियों एवं जन सामान्य से निवे...