सूरत, मई 12 -- गुजरात पुलिस ने 40 साल के एक कारोबारी को सूरत से गिरफ्तार किया है, जिसने पहलगाम आतंकी हमले पर एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। पाकिस्तान की ओर से भेजे गए आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला करके 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसका बदला लेने के लिए सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है। दीपेन परमार नाम के आरोपी को रविवार को अमरोली पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने फेसबुक पर एक एक वीडियो यह कहते हुए पोस्ट किया कि, 'पहलगाम आतंकी हमला पूर्व नियोजित था और आतंकवादियों के सरगना भारत में रहते हैं।' अमरोली पुलिस ने कहा कि अपने फेसबुक पेज 'जागो इंडिया'पर परमार वीडियो पोस्ट करके परमार ने आधारहीन और भ्रामक संदेश देने की कोशिश की। परमार के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 (1) (D) के तहत केस दर्ज किया...