नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- भारतीय शेयर बाजार ने आज शानदार शुरुआत की। सेंसेक्स 80,088 अंक और निफ्टी 24,283 अंक के डे हाई को छू गया। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 810 अंक और निफ्टी 223 अंक चढ़ चुके थे। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1% की उछाल दर्ज की गई। बीएसई का कुल मार्केट कैप Rs.425 लाख करोड़ पहुंच गया। इससे निवेशकों को एक दिन में Rs.3 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ।पहलगाम अटैक के बाद बाजार चढ़ने के 5 बड़े कारण1. पहलगाम हमले पर भारत का संयमित रुख पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने युद्ध जैसी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए डिप्लोमेसी और रणनीति पर फोकस किया। बाजार को यह रुख पसंद आया। अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने हमले की निंदा की और भारत का समर्थन किया। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत-पाकिस्तान से "जिम्मेदार समाधान" की अपील की। जियोजीत के वीके विजयकु...