नई दिल्ली, अगस्त 19 -- गुजरात के भावनगर में स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहलगाम आतंकी हमले पर नाटक किया गया। इस वीडियो में कुछ छात्राओं ने नाटक में आतंकी की भूमिका निभाई। उन्होंने इस दौरान बुर्का पहना हुआ था। इस वीडियो से लोगों में नाराजगी है और विवाद खड़ा हो गया है। नाटक कथित तौर पर पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित था। शुरुआत में कुछ छात्राएं सफेद सलवार-कुर्ता और नारंगी दुपट्टा पहनकर शांति प्रिय कश्मीर का गीत पर नृत्य कर रही थीं। इसके बाद बुर्का पहने छात्राएं हथियार लेकर एंट्री लेती हैं और नाचती छात्राओं पर गोलियां चलाने लगती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने यह कदम सांप्रदायिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया और आलोचना की। यह भी पढ़ें- गुजरात में 3 दिन भारी बारिश की चेत...