नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ सरकार आतंकियों और उन्‍हें शह देने वालों पाकिस्‍तान को कड़ा जवाब देने के लिए बड़े कदम उठा रही है। वहीं इस पर सियासी घमासान भी तेज हो गया है। कांग्रेस ने 'गायब' पोस्‍टर जारी कर पीएम की चुप्‍पी पर सवाल उठाया तो भाजपा ने कांग्रेस को 'लश्‍कर-ए-पाकिस्‍तान' और नेताओं को 'पाक एजेंट' बताते हुए पोस्‍टर निकाले। उधर, यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे एक होर्डिंग को लेकर बवाल मच गया है। इस होर्डिंग में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है। भाजपा ने इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए बुधवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। इन सबके बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया प्...