नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या से दिल्ली के कारोबारियों में जबरदस्त आक्रोश है। आतंकी घटना के विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजारों को बंद करने का ऐलान किया है। व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) से जुड़े व्यापारियों ने गुरुवार शाम काली पट्टी बांधकर कनॉट प्लेस में कैंडल मार्च कर विरोध जताया। सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि इस विरोध-प्रदर्शन में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, भागीरथ प्लेस, राजौरी गार्डन, सरोजनी नगर, कमला नगर, करोल बाग, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन कृष्णा नगर, रोहिणी, कनॉट प्लेस, कीर्ति नगर बाजार के व्यापारी शामिल हुए। सीटीआई उपाध्यक्ष राहुल अदलखा ने बताया कि दिल्ली के व्यापारियों में पहलगाम हमले को लेकर जबरदस्त आक्र...