पटना, अप्रैल 23 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख जताया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से हमला हुआ है, वो बहुत ही दर्दनाक है। ऐसा हम लोग सोच भी नहीं सकते थे कि इस तरह की घटना घट सकती है। पूरा देश इस पर एकजुट है इस बीच उन्होंने 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए उसकी जांच पर सरकार से सवाल पूछे। तेजस्वी ने कहा कि आज तक पता नहीं चल पाया है कि पुलवामा अटैक के पीछे किनका हाथ था। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि पहलगाम में मंगलवार को जिस तरह से पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला किया, वह बहुत दुखद और निंदनीय है। इस आतंकी घटना में बिहार के रहन वाले एक अधिकारी की भी मौ...