नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद गुरुवार को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर नाटकीय दृश्य देखने को मिले। एक व्यक्ति केक का डिब्बा लेकर उच्चायोग की ओर बढ़ता नजर आया, जिससे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इसकी नीयत पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। उच्चायोग के बाहर "पाकिस्तान हाय हाय" के नारे लगाए गए। वहीं, सोशल मीडिया पर उस व्यक्ति की वीडियो जिसने केक का डिब्बा लेकर उच्चायोग का रुख किया, वायरल हो गई। एक यूज़र ने लिखा, "एक बड़ा केक, मीडिया से चुप्पी और वह समय जब पूरा देश सदमे में है। अगर ये जश्न नहीं था, तो इतनी गोपनीयता क्यों? शर्मनाक दृश्य।" View this post on Instagram ...