नई दिल्ली, मई 3 -- पाकिस्तान की धरती से उपजे आतंकवाद को लेकर भारत अब खुलकर वैश्विक मंचों पर सख्त हो रहा है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह नागरिकों की जान जाने के बाद, भारत ने इस नृशंस घटना के पीछे पाकिस्तान की भूमिका को बेनकाब करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से अहम बातचीत की है। जयशंकर ने मंगलवार को एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, "कल रूसी विदेश मंत्री लावरोव से पाहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई। इसके गुनहगारों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाना बेहद जरूरी है। हमने आपसी द्विपक्षीय सहयोग पर भी बात की।"कई बार पाक को बेनकाब कर चुका है भारत भारत लगातार यह दोहरा रहा है कि पाकिस्तान न केवल इन हमलों के पीछे है, बल्कि उसकी जमीन...