नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले पर देरी से ही सही, चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत में स्थित चीनी दूतावास की ओर से जारी बयान में हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है और पीड़ितों तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई गई है। चीनी दूतावास ने कहा, "पहलगाम में हुए हमले से स्तब्ध हूं और इसकी निंदा करता हूं। पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति। सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करें।" यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की तैयारी में है और पाकिस्तान की भूमिका को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है। बयान को भारत-चीन संबंधों की संवेदनशीलता और क्षेत्रीय स्थिरता के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण माना ज...