रांची, मई 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर पहलगाम हमले के बाद दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया है। डॉ वाजपेयी ने कहा कि सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड के सभी जिलों में प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और मांग की, कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य में रह रहे पाकिस्तानियों को चिह्नित कर अविलंब वापस पाकिस्तान भेजा जाए। वाजपेयी ने आरोप लगाया कि जहां-जहां देश में इंडिया गठबंधन की सरकारें हैं, वहां पाकिस्तानियों को चिह्नित कर उन्हें उनके देश भेजने के लिए राज्य सरकार तत्परता नहीं दिखा रही। ऐसा लगता है उन पर तुष्टीकरण का भूत सवार है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के सुर रोज बदल रहे। भारत सरकार द्वारा आयोजित सर्वदली...