नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद करणवीर मेहरा ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा हिंदू-मुस्लिम को लेकर एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो को करणवीर के फैंस ने खूब पसंद किया है, लेकिन यूट्यूबर एल्विश यादव को करणवीर मेहरा का ये वीडियो पसंद नहीं आया है। उन्होंने करणवीर को ट्रोल करते हुए उनका वीडियो रीपोस्ट किया है।क्या बोले एल्विश यादव? एल्विश यादव ने करणवीर मेहरा का वीडियो रीपोस्ट करते हुए लिखा- "पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?" एल्विश के इस पोस्ट पर करणवीर मेहरा के फैंस ने एक्टर को डिफेंड किया है। वहीं, एल्विश के फैंस ने एल्विश को सपोर्ट किया है। Pakistan se vote aaye the kya bhai? https://t.co/lvIFTnRAlk— Elvish Yadav (@ElvishYadav) April 24, 202...