देवघर, अप्रैल 27 -- सारठ,प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने शनिवार शाम को सैंकड़ों समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहलगाम में हुए हमले पर आक्रोश जताते हुए मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान शहीद गणेश चौक से सभी कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल व बीजेपी का झंडा लहराते सारठ मैन चौक तक पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक ने देश के गद्दारों को गोली मारो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही देश से पाकिस्तानी मानसिकता वालों को खदेड़ने का भी आह्वान किया। देश की एकता और अखंडता को मजबूत करते हुए हिंदू राष्ट्र बनाने का भी मांग किया। वहीं हिंदुओं को संगठित होने की भी बात उन्होंने कही। उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों व...