नई दिल्ली, मई 11 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने हर ट्वीट से पहले उसकी संख्या जरूर लिखते हैं। लेकिन बीते कई दिनों से माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर सिर्फ वह सिर्फ अपनी पोस्ट की संख्या लिखे जा रहे थे। इस बात के लिए उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा था क्योंकि पहलगाम हमले पर अमिताभ एक शब्द नहीं बोले और ना ही भारत-पाकिस्तान युद्ध पर उन्होंने एक भी पोस्ट किया। लेकिन अब फाइनली बिग बी ने इस मामले पर एक पोस्ट किया है। अमिताभ ने काव्यात्मक अंदाज में पहलगाम हमले से लेकर भारत के पाकिस्तान को जवाब तक की बात अपनी एक ही पोस्ट में समाहित कर दी है।बिग बी बोले- राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को... अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले के बारे में लिखा, "छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति...