शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में व सचिन बाथम के नेतृत्व में मंडी इकाई द्वारा आयोजित की गई। पहलगाम हमले पर श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च में एकत्रित हुए। पुलिस व प्रशासन की देखरेख में कैंडल मार्च छोटे चौक में समाप्त होकर शोक सभा में बदल गया, जहां जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने सभी देशवासियों से एक रहने की अपील की।महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने शाहजहांपुर की गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने की अपील की। प्रदेश संयुक्त महामंत्री नारायण दास अग्रवाल ने सख्त लहजे में कहा कि भारत की सरजमीं पर पाकिस्तान के नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। प्रदेश मंत्री व युवा ज़िला अध्यक्ष अध्यक्ष उवैस हसन खां ने कहा कि इस मुश्किल समय में देश की पूरी 14...