सचिन शर्मा, अप्रैल 25 -- बाड़मेर के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपने वॉट्सएप पर विवादित स्टेटस लगाना भारी पड़ गया। इस पर हुए बवाल के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल यह विवादित स्टेटस बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में स्थित दीपाजी की ढाणी के प्राइमरी स्कूल में कार्यरत शिक्षक जसवंत डाभी ने 24 अप्रैल को लगाया था। डाभी ने हमले को प्रोपेगेंडा (प्रचार पाने का तरीका) बताते हुए मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और लिखा 'अगर धर्म पूछकर मारा होता, तो सैयद आदिल हुसैन शाह जिंदा होता।'स्टेटस पर ऐसा क्या लिखा कि हो गया बवाल आरोपी शिक्षक ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की लिस्ट शेयर कर उस पर अपनी तरफ से लिखा, 'अगर धर्म पूछकर मारा होता तो शायद आज सैयद आदिल हुसैन शाह जिंदा होता, लेकिन इस देश की गद्...