बिजनौर, अप्रैल 27 -- अफजलगढ़। पहलगाम हमले के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों तथा पूर्व सैनिकों ने संयुक्त रूप से जनाक्रोश रैली निकालकर गुस्से का इजहार किया। शनिवार को शाम गांव जामनवाला पंचायत घर परिसर में एकत्र लोगों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा बेकसूर पर्यटकों की निर्मम हत्या किए जाने पर गहरा रोष प्रकट किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि निर्मम हत्याकांड के आरोपियों और उनके सरपरस्तो को जड़ से खत्म किया जाए। मृतकों के आश्रित परिजनों को सरकारी मुआवजा तथा प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। आतंकवादी शक्तियों के विरूद्ध पूरे विश्व की एकजुट होने का आह्वान किया। इसके बाद पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध तथा निर्दोष लोगों की हत्या पर आक्रोश जताते हुए जनाक्रोश र...