लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- लखीमपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर खीरी में भी अलर्ट देखा गया। पुलिस के अधिकारियों ने एसएसबी के साथ फ्लैग मार्च किया है ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। कोई अराजक तत्व इसका फायदा न उठा सके। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्ट पर गोलियां बरसाई है। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसको देखते हुए खीरी पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर शहर में फ्लैग मार्च किया है। जिससे लोगों के अंदर सुरक्षा की भावना बनी रहे। कोई अराजक तत्व माहौल का फायदा उठाकर गड़बड़ी न कर सके। फ्लैग मार्च एएसपी पवन गौतम की अगुवाई में हुआ। गुरुवार की शाम कोतवाली से फ्लैग मार्च शुरू हुआ और शहर के प्रमुख मार्गो से होकर निकला। पुलिस और एसएसबी का यह फ्लैग मार्च वापस आकर कोतवाली में ही समाप्त हुआ। मार्च में एएसपी के अलाव...