धौलाना हापुड़, अप्रैल 28 -- पहलगाम में आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। जिले-जिले में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लोग सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ गुबार निकाल रहे हैं। कई जिलों में इसे लेकर अभूतपूर्व बंदी भी दिखाई दी है। इस बीच हापुड़ में अनोखा विरोध देखने को मिला है। यहां पर धौलाना कस्बे के मसूरी गुलावठी मार्ग पर युवकों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा पेंट से बना दिया। इस झंडे के ऊपर से दिनभर वाहन गुजरते रहे। इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। पाकिस्तान के झंडे के ऊपर से गुजरते वाहनों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। स्थानीय निवासी युधिष्ठिर राणा और सुमित पवार ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी और लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान कायरता से ...