गुड़गांव, अप्रैल 23 -- गुरुग्राम। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए बर्बर और कायरना आतंकवादी हमले की कश्यप कश्मीर सभा ने कड़ी निंदा की है। सभा की तरफ से 27 अप्रैल की शाम सात बजे को इस हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए रेजांगला चौक पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा। कश्यप कश्मीर सभा ने कहा कि नागरिकों को नागरिकों को उनकी पहचान और आस्था के आधार पर निशाना बनाना अमानवीयता का घृणित कृत्य है। यह घाटी में हिंदू समुदाय के सामने लगातार आ रहे खतरों की याद दिलाता है। यह जघन्य घटना विस्थापित कश्मीरी पंडितों के अनभरे घावों को फिर से ताजा कर देती है। इससे संग्रामपोरा, छतीसिंगपोरा, वंधामा और पुलवामा में हुए दुखद नरसंहारों की दर्दनाक यादें ताजा हो गई हैं। इस तरह की बार-बार होने वाली हिंसा उस समुदाय के आघात को और गहरा करती हैं, जिसने दशकों तक पीड़ा झेली...