जयपुर, मई 17 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक महीना बीत चुका है, इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार की चुप्पी और कार्रवाई की धीमी रफ्तार पर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से सरकार से दो बड़े सवाल पूछे हैं, जो आम जनमानस के बीच भी चर्चा का विषय बन गए हैं। गहलोत का पहला सवाल है - "हमले को अंजाम देने वाले आतंकी अब तक क्यों नहीं पकड़े गए? क्या पाकिस्तान के साथ हुए संघर्षविराम समझौते में यह शर्त नहीं थी कि वह भारत पर हमलों में शामिल आतंकियों को सौंपे?" उनका कहना है कि इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी कई संदेहों को जन्म दे रही है। दूसरा बड़ा सवाल उन्होंने सुरक्षा चूक को लेकर उठाया है। उन्होंने कहा, "जब सरकार ने खुद स्वीकार किया कि इस हमले में सुरक्षा में चूक हुई, ...