रांची, मई 6 -- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमले के तीन दिन पहले ही पीएम मोदी को एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट भेजी गई थी और उस रिपोर्ट के बाद उन्होंने अपना कश्मीर दौरा केंसिल कर दिया था। झारखंड के रांची में संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले इंटेलिजेंस फेलियर बताया। उन्होंने कहा, सरकार ने इसे माना है और वे इसे हल करेंगे। उन्होंने कहा, अगर उन्हें यह पता था, तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया? मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, प्रधानमंत्री मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि जब इंटेलिजेंस ने आपकी स...