मेरठ, अप्रैल 25 -- पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में 26 अप्रैल को मेरठ बंद रहेगा। समस्त हिन्दू समाज की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ है। दोनों संयुक्त व्यापार संघ, आईएमए और स्कूलों की संस्थाओं के समर्थन से बंद का दावा किया गया है। बंद को लेकर आईएमए की शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई गई है। उधर, स्कूलों के संगठन मेरठ स्कूल फेडरेशन और सहोदय ने देर रात बैठक कर 26 को सारे निजी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, नवीन गुप्ता, अरुण जिंदल आदि ने दावा किया कि 26 को पूरा मेरठ बंद रहेगा। केवल पेट्रोल पंपों को दोपहर एक बजे के बाद खोलने की छूट रहेगी। गुरुवार शाम जिमखाना स्थित अपार चैंबर में संयुक्त हिन्दू समाज के बैनर तले विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। इसमें संघ परिवार, विहिप, बजरंग दल, व्यापार संघ...