शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- बृज विहार कॉलोनी के व्रजेशवर नाथ मंदिर पर श्री व्रजेश्वर नाथ हनुमान सेवा सेवा समिति द्वारा वृज बिहार कॉलोनी के समस्त लोगों द्वारा पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए समाज सेवी संजीव मिश्र ने इस बर्बर हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने अपने संबोधन में आतंकवादियों को मानवता का दुश्मन और इस घटना को अक्षम्य अपराध बताया। उन्होंने भारत सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...