चंदौली, मई 6 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के विरोध में सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वाहनी के कार्यकर्ता अलीनगर तिराहे से नगर के जीटी रोड स्थित वीआईपी गेट के सामने स्थित मां काली मंदिर तक पैदल मार्च किया। इसके बाद पाकस्तिान के झंडा का पुतला फूंका। इस मौके पर जिला महामंत्री तेज प्रताप सिंह सिंह ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने गोली बरसाकर पर्यटकों की हत्या कर दी। इसे देश के नागरिक बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के देश वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान के इस कृत्य के खिलाफ दबाव बनाएं। वहीं केंद्र सरकार से मांग की कि इस घिनौने अपराध के दोषियों को कठोर सजा दी जाए। पाकस्तिान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और करारा जवाब देने की मांग की। इस मौके पर तेज प्रताप सिंह, अंकित गुप्ता, अमन, मनीष,...