हरिद्वार, अप्रैल 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आक्रोशित व्यापारियों ने अपर बाजार में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से दोषियों के त्वरित खात्मे की मांग की। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं। लेकिन विपक्षी दल इस दिशा में रोड़ा बनते हैं और वोट बैंक की राजनीति करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...