बिजनौर, अप्रैल 27 -- धामपुर। क्षेत्रीय बार एसोसिएशन ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंक के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। साथ ही हमले में शामिल आतंकवादियों को संरक्षण देने के आरोपियों को कठोर दंड देने, अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम करने आदि की मांग की। इस दौरान आरके आर्य, अली खान, सुनील शर्मा, आयुष कौशिक, विवेक राज, सलीम जावेद, अनूप अग्रवाल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, नीटू सिंह, जितेंद्र सिंह, मोहमद शहजाद, विपुल चौधरी, नबील अहमद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...