मेरठ, अप्रैल 26 -- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के विरोध में शनिवार को यूपी में मेरठ बंद रहा। शहर के तमाम बाजार, निजी स्कूल-कालेज, पेट्रोल पंप, औद्योगिक क्षेत्रों में बंदी रही। बुढ़ाना गेट से कड़ी सुरक्षा में हिन्दू संगठनों के साथ ही व्यापारिक एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं के साथ ही शहरभर के लोगों ने तिरंगों के साथ जनाक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने आतंकी हमलों का विरोध किया और कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। शहर के बाजारों में संयुक्त व्यापार संघों एवं हिन्दू संगठनों के मेरठ बंद का बड़ा असर देखने को मिला। गली-मोहल्लों की इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़ दे तो शहर के तमाम बाजारों में बंदी का व्यापक असर देखने को मिला। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप...