गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम। रविवार शाम को सेक्टर-37सी स्थित आरएमजी रेजिडेंसी के निवासियों ने पहलगाम हमले के विरोध में सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन किया। सोसाइटी निवासियों ने कैंडल मार्च निकाला। लोगों ने इस हमले को कायराना बताया। सोसाइटी निवासियों ने मांग की कि मोदी सरकार को इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। पाकिस्तान को बताना होगा कि इस तरह के हमले को अब भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने मांग की कि देश या सेना के खिलाफ कोई भी गलत बयानबाजी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर अमित वधवा, अमोद कुमार, विजय कुमार, हितेश सैनी, विनित शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...