बस्ती, मई 3 -- बस्ती। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला के विरोध में विश्व हिन्दू महासभा शाखा बस्ती ने जीआईसी से कचहरी शास्त्री चौक तक पैदल मार्च किया। रास्ते में पाक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद खत्म करने की हुंकार भरी। पाकिस्तान के प्रतीकात्मक झंडे को सड़क पर रखकर विरोध जताया। पोस्टर चस्पा किए। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के लिए कड़ी सजा देश इंतजार कर रहा है। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आतंकवाद मुर्दाबाद हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। कहा कि इस आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाए कम है। अब समय की मांग है कि आतंकवाद को दुनिया से मिटाया जाए। शास्त्री चौक पर पहुंचकर लोगों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...