अमरोहा, अप्रैल 24 -- स्थानीय सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को कैंडल मार्च निकाला। मार्च मोहल्ला कोट स्थित आर्य समाज मंदिर से शुरू हुआ व शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीबाबा गंगानाथ मंदिर तक पहुंचा। यहां सभी लोगों में आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया। सभी ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमरोहा नगर पालिका चेयरपर्सन शशि जैन, आर्य समाज के प्रधान नत्थू सिंह आर्य, मंत्री अभय आर्य, विनय आर्य, संस्कार भारती जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, धार्मिक श्रीरामडोल कमेटी अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा, कुंवर विनीत अग्रवाल, विनय प्रकाश आर्य, अनिल जग्गा, अमित रस्तौगी, सुरेश व...