कोटद्वार, अप्रैल 24 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। लोग अपने-अपने तरीकों से हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। कोटद्वार के व्यापारियों ने गुरुवार को 11 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। प्रांतीय उद्योग व्यापर मंडल के आह्वान पर कोटद्वार मुख्य बाजार से लेकर भाबर क्षेत्र तक की दुकानें बंद रही। इस दौरान दूरस्थ क्षेत्रों से आए यात्रियों को चाय तक नसीब नहीं हो पाई। हालांकि यातायात पूर्व की तरह चालू रहा। इसके बाद व्यापारी हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए। वहां से वे जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए झंडाचौक पहुंचे और आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही ...