गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- ट्रांस हिंडन। राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार शाम कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया से श्याम पार्क मैट्रो स्टेशन तक यह मार्च निकाला गया। इस दौरान मेरठ रोड पर जाम लग गया। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा, जिसके चलते कुछ समय में ही यातायात व्यवस्था सुचारु कर दी गई। श्याम पार्क पर पहुंचकर निवासियों ने दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस कैंडल मार्च में अमित चौधरी, सरदार प्रीतम सिंह, किरण पाल चौहान, कपिल यादव आदि लोग सम्मिलित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...