बिजनौर, अप्रैल 27 -- अफजलगढ़। शनिवार शाम कालागढ़ रोड स्थित लोनिवि निरीक्षण भवन के परिसर में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना के विरोध में जनाक्रोश मार्च निकाला। मार्च निरीक्षण भवन परिसर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ जसपुर तिराहे पर सम्पन्न हुआ। लागों ने नारेबाजी करते हुए आतंकवाद तथा पाकिस्तान का पुतला आग के हवाले किया। जय प्रकाश, मुकेश कुमार, अतुल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, रामनाथ सिंह, विनोद धारियावाल, खेल सिंह, भीम सिंह तथा डॉ. केपी देव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...