अलीगढ़, अप्रैल 28 -- पहलगाम हमले के विरोध में आज अलीगढ़ बंद रहेगा फोटो.. शहर के सभी व्यापारिक संगठनों ने अलीगढ़ बंद का किया समर्थन मंडी से लेकर होटल, स्कूल, बाजार सब रहेंगे बंद व्यापारियों ने बंद सफल बनाने को लेकर रामलीला मैदान से तांगा स्टैंड तक निकाली रैली आज तांगा स्टैंड पर सुबह 11 बजे एकत्रित होंगे व्यापारी, दवा बाजार बंदी से रहेगा विरत बंद की घोषणा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कसी कमर, पुलिस रहेगी अलर्ट शहर मुफ्ती ने भी बंद का किया है समर्थन, कोल्ड स्टोरेज भी जिले में बंद रहेगी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में सोमवार को अलीगढ़ बंद रहेगा। बंद को लेकर सभी व्यापारिक संगठन एक बैनर तले आ गए हैं। व्यापारियों के आह्वान पर होने जा रहे बंद को विभिन्न एसोसिएशन व संगठनों का भी समर्थन मिला है। बाजार के साथ निजी स्कूल, कोल्...