प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई भीषण आतंकी घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, प्रयाग महानगर और हिन्दुवादी संगठनों की ओर से शुक्रवार की शाम विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी और सुभाष चौराहे पर पुतला दहन किया जाएगा। हिन्दू जनमानस शाम पांच बजे हनुमान मंदिर, सिविल लाइन्स पर एकत्र होंगे और वहां से रैली निकलेगी जो पत्थर गिरिजाघर से होते हुए सुभाष चौराहा तक जाएगी। विहिप प्रवक्ता अश्वनी मिश्रा का कहना है कि इस घटना से पूरा देश गुस्से में है। मासूम हिन्दू यात्रियों की हत्या दिल दहलाने वाली घटना है, धर्म के नाम पर हत्या घोर निंदनीय है, इस अमानवीय घटना से संपूर्ण देश स्तब्ध है। इसका जवाब भारत सरकार को देना चाहिए। इस कायरतापूर्ण आतंकी घटना के विरोध में आक्रोश रैली एवं पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह ...