बुलंदशहर, अप्रैल 24 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हर तरफ विरोध हो रहा है। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी गुरुवार को विरोध किया। आईएमए ने काली पटटी बांधकर काम करने के साथ हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। पहलगाम में कई पर्यटकों पर आतंकी हमले का गुरुवार को आईएमए ने विरोध किया। काली पटटी, काली टीशर्ट बांधकर दिनभर विरोध जताया। इसके साथ ही शाम को मृतकों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। आईएमए सचिव डॉ. मुदित गुप्ता ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उन आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। निर्दोष पर्यटकों पर हमले ने सभी को झकझोर दिया है। ऐसे में जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ. एसके गोयल समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, फूंका पुतला राष्ट्रीय क्रांति दल ने गुरुवार को पहलगाम ...