अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पाकिस्तान का पुतला फूंक नारेबाजी की। भरोसा जताया कि देश की सेना जल्द आतंकियों का खात्मा करेगी। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोक सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। इसके बाद चौघानपाटा में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि हमले से पाकिस्तान का आतंक पोषित चेहरा एक बार फिर से सबके सामने आया है। आतंकवाद के सामने देश का कोई नागरिक नहीं झुकेगा। पूरा देश एकजुट है और आतंकियों के खिलाफ मजबूत होकर खड़ा है। यहां विधायक मनोज तिवारी, प्रकाश जोशी, तारा चंद्र जोशी, राधा बिष्ट, दीपक क...