बोकारो, अप्रैल 24 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक चौबंद कर दिया गया है। बुधवार को बोकारो रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। आरपीएफ की ओर से प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले यात्रियों के साथ ट्रेनों में सवार यात्री व सामानों पर नजर रखा जा रहा था। स्टेशन परिसर के साथ-साथ बोकारो पहुंचनो वाली ट्रेन में भी सुरक्षा जांच जांच की जा रही थी। वहीं बोकारो स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों पर भी मुख्य द्वार के समीप अन्य दिनों की अपेक्षा विशेष नजर रखी जा रही थी। सुरक्षा में तैनात है कई जवान जम्मू व कश्मीर में बोकारो के कई जवान तैनात है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवानों के परिजनो का कहना है कि काफी अर्से से कश्मीर में शांति थी। लेकिन इस प्रकार के हमले के बाद स्थिति खराब होगी। माराफ...