आगरा, मई 2 -- कश्मीर के पहलगाम में कुछ दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में मृतक लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई। अटेवा पेंशन बचाओ मंच, एनई रेलवे मेंस कांग्रेस समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने कैंडिल मार्च निकालाकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी, शहीद स्तम्भ पर कैंडिल जलाईं और पाकिस्तान की इस कायरता पर रोष व्यक्त किया। गुरुवार की शाम रेलवे स्टेशन से शहीद स्तंभ तक अटेवा पेंशन बचाओ मंच एवं एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मृतकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देकर पैदल मार्च निकाला। संगठन के सदस्यों ने अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर पैदल मार्च में प्रतिभाग किया। रेलवे स्टेशन से लक्ष्मीगंज स्थित शहीद स्तंभ तक पदाधिकारी व सदस्य कैंडिल लेकर पहुंचे। यहां कैंडिल स्थापित कर श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर राधा ...