नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश से बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक दरगाह में ना सिर्फ सुंदरकांड का पाठ हुआ बल्कि इस दरगाह के सेवक जो कभी हिन्दू से मुसलमान बन गए थे, उन्होंने अब दोबारा हिन्दू धर्म अपना लिया है। मामला कुलकर्णी नगर भट्ठा का है। यहां एक दरगाह है जहां कुछ समय पहले तक कव्वाही की गूंज गूंजती थी। लेकिन अब यहां सुंदर कांड का पाठ हुआ है। इसके अवाला यहां के सेवक ने भी दोबारा घर वापसी करते हुए हिन्दू धर्म अपना लिया है। ये सब शुरू हुआ एक वायरल वीडियो से, जिसमें पार्षद जीतू यादव इस दरगाह को अवैध बता रहे थे। वहीं दरगाह, जो पहले महज 10x10 फीट की थी, अब 1000 से 2000 स्क्वायर फीट में फैल चुकी है। पार्षद जीतू यादव ने जब इसका विरोध किया था तो स्थानीय लोग एक हो गए और नज़ारा ही बदल गया टीम जब ...