नई दिल्ली, मई 2 -- भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान मुस्लिम मुल्कों से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है। खबर है कि 57 देशों के समूह OIC यानी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने पाकिस्तान का साथ देने की बात कही है। हाल ही में पाकिस्तान ने OIC को दक्षिण एशिया के ताजा हालात की जानकारी दी थी। उस दौरान भारत की तरफ से की जा रही कार्रवाई को क्षेत्र की शांति के लिए 'गंभीर खतरा' बताया था। न्यूयॉर्क में आयोजित OIC के राजदूतों की बैठक में पाकिस्तान ने दक्षिण एशिया के मुद्दे पर बात की। UN यानी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत आसिम इफ्तिखार अहमद की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि भारत की तरफ से लिए गए फैसले 'काफी भड़काऊ, राजनीति से प्रेरित और गैर जिम्मेदाराना थे।' उन्होंने OIC के सदस्य देशों से भारत के स्टैंड और उसके परिणामों पर...