हरिद्वार, अप्रैल 28 -- पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले वीडियो को पोस्ट करने के आरोप में हरिद्वार पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 27 अप्रैल को नसीरपुर खुर्द निवासी सोहन सिंह ने पथरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश के देवबंद के जतिल गांव निवासी अनस ने पाकिस्तानी सेना का महिमामंडन करते हुए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता खुद आरोपी अनस को जानता था क्योंकि अनस कई बार पथरी के जसोदपुर गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने आता था। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने पथरी थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। थरी थाने के सब-इंस्पेक्टर सुधांशु क...