हापुड़, अप्रैल 24 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। इसको लेकर जनपद के निवासियों में भय और आक्रोश है। इस जघन्य घटना के बाद कई परिवारों ने कश्मीर घूमने की अपनी योजनाएं रद्द कर दी है। लोगों का कहना है कि जब तक कश्मीर में स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती, वे वहां यात्रा नहीं करेंगे। इस घटना से जहां पर्यटकों का विश्वास डगमगाया है, बल्कि ट्रेवल एजेंसियों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। आगामी गर्मी की छुट्टियों के लिए कई परिवारों ने कश्मीर की सैर का प्लान बनाया था। नगर के मोहल्ला माता मोहल्ला निवासी नमन और दृष्टि को 24 अप्रैल को कश्मीर जाना था। उन्होंने पूरी तैयार कर ली थी, लेकिन इस हमले के बारे में जानकारी होने पर उन्होंने प्लान कैंसिल कर दिया। उनका कहना ह...