नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए एक के बाद एक कड़े फैसले लिए हैं। इस बीच सीमा पर भी तनाव बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कड़े शब्दों में संदेश देते हुए आतंकवाद के बचे हुए अंश को भी मिट्टी में मिलाने की बात कही है। वहीं भारत की तरफ से बड़ी कार्रवाई के आशंका के बीच पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी है। इन सब के बीच गुरुवार को भारतीय वायुसेना ने 'आक्रमण' अभ्यास शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना मैदानी और पहाड़ी इलाकों सहित विभिन्न इलाकों में ऑपरेशन के लिए जटिल जमीनी हमले का अभ्यास कर रही है। इस अभ्यास का नेतृत्व राफेल लड़ाकू विमान कर रहे हैं। ...