गुवाहाटी, अप्रैल 27 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया। भारत ने भी मामले में ऐक्शन लेते हुए आतंकियों के खिलाफ ऐक्शन शुरू कर लिया है। हमले में पाकिस्तान कनेक्शन हो सकता है और 26/11 हमले जैसी साजिश के भी संकेत हैं। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए भयंकर तनाव के बीच इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है कि चीन की क्या भूमिका हो सकती है? चीन और पाकिस्तान में दोस्ती को दुनिया जानता है, ऐसे में चीन क्या कर सकता है? भारतीय सेना के पूर्व कमांडर ने चीन के संभावित कदमों या खामोशी पर अपनी राय जाहिर की है। पूर्वी कमान के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राणा प्रताप कालिता ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि चीन का पाकिस्तान...