बोकारो, अप्रैल 24 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। बुधवार को बोकारो रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी गई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की पूरी टीम प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों के साथ ट्रेनों में सवार यात्री व सामानों की जांच की। वहीं ट्रेनों के आवागमन पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी घटना के बाद ट्रेन के परिचालन सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लेटफॉर्म पर विशेष निरगानी के लिए सीसीटीवी से भी हर आनेजानेवाले पर नजर रखी जा रही है। बोकारो स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों पर भी मुख्य द्वार के समीप अन्य दिनों की अपेक्षा जांच भी की गई। सुरक्षा में तैनात है कई जवान जम्मू व कश्मीर में बोकारो के कई जवान तैनात है। पहलगाम में हुए आतं...