नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच दुनियाभर के देशों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सऊदी अरब ने भी पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की है और दोनों देशों से तनाव कम करने तथा विवादों को कूटनीतिक तरीके से सुलझाने का आह्वान किया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "सऊदी अरब भारत गणराज्य और इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार हो रही गोलीबारी पर अपनी चिंता व्यक्त करता है।" बयान में आगे कहा गया, "सऊदी अरब दोनों देशों से तनाव कम करने, आगे तनाव न बढ़ाने तथा विवादों को कूटनीतिक तरीकों से सुलझाने का आह्वान करता है, साथ ही अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों को कायम रखते हुए तथा स्थिरता और शांत...