देहरादून, मई 2 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए उत्तराखंड के चार धाम यात्रा को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है। यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के खुलने के साथ ही 30 अप्रैल को चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा में अर्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की हैं। यह इस तरह की पहली पहल है। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा में तैनाती के लिए अर्धसैनिक बलों की आठ कंपनियों की मांग के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आठ कंपनियों को तीर्थस्थलों और चार धाम यात्रा मार्गों पर तै...