जम्मू, दिसम्बर 13 -- मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जब तक पहलगाम हमले के बाद बंद किए गए पर्यटन स्थलों को दोबारा नहीं खोला जाता, तब तक केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति का दावा नहीं कर सकती। उन्होंने हमले के बाद कई पर्यटन स्थलों को बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का भी अनुरोध किया। अब्दुल्ला ने गुलमर्ग में एशिया की सबसे लंबी 'स्की ड्रैग लिफ्ट' का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से कहा कि चुनी हुई सरकार ही जम्मू-कश्मीर में पर्यटन से संबंधित बुनियादी ढांचे का निर्माण या सुधार कर सकती है और पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला 'हमारा नहीं है'। उन्होंने कहा,"दुर्भाग्यवश, जब इन्हें (पर्यटन स्थलों को) बंद किया गया था तो हमसे कोई परामर्श नहीं लिया गया। अगर मैं वहां होता, तो अब तक सब कुछ खोल चुका होता।" पहलगाम के बैसरन म...